( रसोई )

( रसोई ) महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! रसोई की थाली से स्वाद रफ़्ता - रफ़्ता गायब हुआ जा रहा है ! महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! पहले कोरोना का रोना अब महंगाई की मार एक वक्त की रोटी भी है दुश्वार गरीब और मध्यम वर्ग असहाय हुआ जा रहा है ! महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! वो उज्ज्वला योजना गरीबों के लिए आपका सोचना गांवों को शहरों से जोड़ना वो उज्जवला योजना का सिलेंडर खाली हुआ जा रहा है ! रसोई की वो शान शो-पीस हुआ जा रहा है ! महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! वो बारिश का मौसम वो गलियों का पानी वो चाय की चुस्की वो पकौड़ो की कहानी सब अतीत हुआ जा रहा है ! महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! देशी घी न हुआ कभी मयस्सर सरसों तेल, रिफाइंड कभी डालडा इन्हीं से पड़ा कुनबा पालना सरसों तेल रिफाइंड और डालडा अब देशी घी हुआ जा रहा है ! महंगाई का अजगर रसोई को खा रहा है ! दाल रोटी सबको मालिक मिलती रहे दाल रोटी सबकी चलती रहे थाली से प्याज भी अब लुढ़का जा रहा है ! दाल रोटी का मु...