हिंदी भाषा मेरी शान मेरी जान

कभी खुशी, कभी गम । हिंदी भाषा ही बोलेंगे हम । हिंदी बोलने में कैसी शर्म। हिंदी बोलने से बढता प्यार । अंग्रेजी तो बहुत बेकार । नई पीढ़ी पर इसका भार । बच्चों को गले लगाओ, एक बात उनको समझाओ । हिंदी बोलकर मान बढाओ हिंदी की झूठी ना करूँ बढ़ाई । हिंदी में बात हो या हो लड़ाई । अंदाज निराला इसका भाई। हिंदी है तो हिन्दुस्तान है । हिन्दुस्तान है तो हिंदी है । हिंदी हमारी पहचान है । हिंदी अपनाओ,संस्कृति बचाओ पूर्वजों का मान बढ़ाओ एक साथ सब मिलकर गाओ..। तब होगा संकल्प पूर्ण हमारा ...। हिंदी भाषा ...ध्येय हमारा । सारे जहाँ में एक ही नारा ... हिंदी से जगमग हो हिन्दुस्तान हमारा... । द्वारा - रमा सोनी (अलवर)